सुपौल. द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्वीप कोषांग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान संचालित किए गए. बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज और पिपरा प्रखंडों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने डोर-टू-डोर संपर्क, ई-रिक्शा माइकिंग एवं जन संवाद अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इन सभी प्रखंडों में आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्त्री पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी से रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेंहदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क तथा वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्रीओं, युवाओं एवं प्रथम मतदाताओं ने भी इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. छातापुर प्रखंड में स्त्री पर्यवेक्षकों ने ‘पोषण माह’ के अंतिम सप्ताह में सेविका-सहायिकाओं के सहयोग से पोषण गतिविधियों के साथ रैली एवं रंगोली प्रदर्शन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मरौना प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में स्त्री पर्यवेक्षिकाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने लो वीटीआर मतदान केंद्रों पर ‘पिंक रैली’, ‘मतदाता शपथ ग्रहण’ एवं ‘ग्रामीण संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया. वहीं त्रिवेणीगंज प्रखंड के मानगंज पंचायत में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देशन में स्त्री पर्यवेक्षिकाओं, सेविकाओं, सहायिकाओं एवं स्कूली बच्चों की सहभागिता से साइकिल रैली निकाली गई. इसी प्रकार निर्मली एवं बसंतपुर प्रखंडों में भी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्त्री पर्यवेक्षिकाओं, सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा लो वीटीआर केंद्रों पर ‘पिंक रैली’, ‘शपथ ग्रहण’ एवं ‘संवाद कार्यक्रम’ सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना और लोगों को लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मतदाता जागरूकता अभियान : जिलाभर में चलाया जा रहा स्वीप कार्यक्रम appeared first on Naya Vichar.