नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर: निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत सोमवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची के प्रेक्षक – सह- आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रमंडल आयुक्त श्री किशोर ने मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन एवं शुद्धिकरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की सटीकता ही चुनाव की पारदर्शिता की गारंटी है। इसलिए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने से लेकर मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपन तक हर कार्य में पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने जिले में अब तक हुए कार्यों को संतोषजनक बताते हुए और अधिक तेजी से अभियान चलाने का निर्देश दिया। प्रमंडल आयुक्त ने बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि बीएलओ की सक्रियता ही मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित करती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं ताकि जिले की मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध एवं अद्यतन हो सके। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और बताया कि सभी निर्वाचन संबंधी गतिविधियां योजना के अनुरूप प्रगति पर हैं तथा आगामी समय में इसे और तेज गति से पूरा किया जाएगा।