नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन के सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची में सुधार को लेकर बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह – जिला भू -अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदाता सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद दावा –आपत्ति 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक लिया जाएगा। साथ ही बीएलओ को 10 अगस्त तक 11 प्रकार के दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया। अगर किन्ही मतदाता का नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है तो उनको किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं देने होंगे। ऐसे मतदाता को 2003 के मतदाता सूची के पन्ने का फोटो कॉपी लगाने मात्र से काम चल जाएगा। प्रशिक्षण में बीडीओ सुनील कुमार,अंचलाधिकारी निशांत कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुसरीघरारी राकेश कुमार रंजन , नगर कार्यपालक पदाधिकारी सरायरंजन जयराम प्रसाद, सीडीपीओ हिमांशु कुमार,प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी रामचंद्र यादव, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार शुभम सहित प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।