बांका/बाराहाट. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय अधीनस्थ सभी सेक्टर पदाधिकारी व सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. बैठक के दौरान चर्चा करते हुए अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के समय शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर एक बिंदु पर बारीकी से ध्यान रखकर ही आगे बढ़ा जायेगा. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को भी उनके अधीनस्थ मतदान केंद्र को लेकर भी चर्चा की. मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मतदान के समय शांति व सुरक्षा-व्यवस्था पर बीडीओ ने की चर्चा appeared first on Naya Vichar.