सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी रेलवे गुमटी के पास की शाम परोहा मुखिया के देवर मदन सिंह की हत्या के मामले में एसपी अमित रंजन की गठित टीम ने बदमाशों को शरण देने के मामले में हॉस्पीटल रोड स्थित एक छात्रावास में छोपमारी कर विश्वनाथ पासवान को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मदन सिंह की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों को छात्रावास में विश्वनाथ पासवान ने शरण दिया था और उसी के संरक्षण में हत्या की योजना बनायी गई थी. –मदन पर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग
21 अगस्त 2025 को मुखिया के देवर को सिर समेत शरीर के तीन हिस्सों में गोली मारी गई थी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के परसौनी वार्ड नंबर 11 निवासी बिहारी महतो के 42 वर्षीय पुत्र के रूप में किया गया था. परिजनों के अनुसार मोबाइल पर फोन आने के बाद वह बाइक से परसौनी मोड़ रेलवे गुमटी के पास गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि शाम करीब 4.55 बजे अपाचे बाइक सवार दो युवक मुंह में मास्क लगाकर फोरलेन की तरफ से वहां पहुंचकर तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया था. जिसमें से तीन गोली मदन सिंह सिंह के पेट, पीठ व कनपटी में लगी थी. गोली लगने से वह वही जमीन पर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद अपाचे बाइक सवार दोनों युवक वापस फोरलेन की तरफ फरार हो गये थे. वही स्थानीय लोगों ने मदन सिंह को घायल अवस्था मे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मदन हत्याकांड में शूटर को संरक्षण देने वाला बदमाश विश्वनाथ पासवान गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.