बानो. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर सोमवार को मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बानो में रोजगार मेला आयोजित किया गया. मेले का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज की एएनएन व जीएनएम प्रशिक्षणरत छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्यरत संस्थानों के लिए अपना ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराया. रोजगार मेले में जिला नियोजनालय द्वारा नर्सिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा व सेवा क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित संस्थानों को आमंत्रित किया गया था. प्रतिनिधियों ने छात्राओं को विभिन्न पदों की जानकारी दी. आवश्यक योग्यताओं व भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराया. जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार दोनों के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को रोजगार के अवसरों की सीधी जानकारी मिलती है. कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक छात्राओं ने पंजीकरण कराया. मौके पर संस्थान के कॉर्डिनेटर रविकांत मिश्रा, जीएन एमकी प्राचार्या एरेन बेक, एएनएम की प्राचार्या निशि डुंगडुंग सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लगा रोजगार मेला appeared first on Naya Vichar.