बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जीएनएम व एएनएम की 14वीं बैच की छात्राओं को विदाई दी गयी. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा उपस्थित थी. छात्राओं ने मंगलाचरण व एक से बढ़ कर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी ने छात्राओं को दृढ़ संकल्प रहने को कहा. डॉ मोहित कुमार ने छात्राओं से कहा कि अपने काम के प्रति समर्पित रहे. निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब जहां भी रहे अपने प्रेम और दया की भावना से सेवा और पूर्ण निष्ठा से अपने कार्य करें. कार्यक्रम में एएनएम व जीएनएम का बेस्ट मॉनिटर अवार्ड प्रेमिका बा व सुजीता उरांव को दिया गया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर खुशी मिंज एवं प्रियंका रेजिना मिंज को दिया गया. मदर टेरेसा कॉलेज की छात्राओं के लिए जिला नियोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला कैंप लगाया गया. इसमें सभी छात्रों का नियोजन कार्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया. मंच संचालन आरती कुमारी कोऑर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने किया. प्राचार्या एरेन बेक एवं निशि डुंगडुंग, कविता कुमारी ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आज के कार्यक्रम में ट्यूटर तनु प्रिया साहू, अमृता कुमारी, वंदना कुमारी, आइभी सुप्रभा खेस, मटिलदा तिर्की, लीलावती साहू, प्रिया विनीता कुमारी, रवींद्र नाथ वर्मा, हर्षराज, सचिव निभा मिश्रा अंकिता मिश्रा एवं सभी एएनएम, जीएनएम की छात्राएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मदर टेरेसा कॉलेज में नर्सिंग छात्राओं को दिया गया फेयरवेल appeared first on Naya Vichar.