मधुबनी विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि हक मांगने से नहीं मिलता बल्कि छिनना पड़ता है. सहनी मधुबनी के अरेड के बलाइन में लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भगवान भी कहते हैं कि कर्म करोगे तभी फल मिलेगा. इसलिए हमें कर्म से पीछे नहीं हटना है. स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए.
मुकेश सहनी ने कहा कि आप अगर समाज में अगर सिर उठाकर जीना चाहते हैं तो शिक्षित होना जरूरी है. वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा, हमें लड़ाई लड़नी होगी. मैं पिछले कई सालों से निषाद समाज के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा हूं. आपके सामर्थन से ही हमारे पूर्वज पहले संघर्ष करते तो आज हमें आरक्षण मिल गया होता.
उन्होंने कहा कि आज कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार में नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास वोट की ताकत है, लेकिन हम उसे समझ नहीं पा रहे हैं. जब अपनी प्रशासन होगी तो हमें अधिकार भी मिल जाएगा. उन्होंने लोगों से अपनी प्रशासन बनाने की अपील की.
The post मधुबनी में वीआईपी प्रमुख ने कहा-हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है appeared first on Naya Vichar.