Bihar News: मधेपुरा में वायरल वीडियो के बाद एक लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को शव कब्र से खोदकर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है. इससे पहले, पुलिस ने तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था. जिसमें प्रभु शाह, गोलू कुमार और अनिल कुमार शर्मा शामिल हैं.
लड़की के चाचा को भी रेप और छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के तीसरे दिन ही आरोपियों की पहचान कर ली थी और मामले की जांच कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो गोलू कुमार के मोबाईल में मिला है. जो भान टेकठी, थाना मधेपुरा का बताया जा रहा है.
गिरफ्तार चाचा से पुलिस ने की लंबी पूछताछ
गिरफ्तार चाचा से पुलिस ने लंबी पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि ’25 जनवरी को भतीजी को एग्जाम दिलाने के लिए घर से निकले थे. कुछ दूरी पर काली मंदिर के पास 3-4 बाइक पर सवार लोगों ने मुझे ओवरटेक किया. हम डर गए और उस रास्ते से कट मारते हुए नहर की तरफ चले गए. कुछ दूरी पर पहुंचते ही वो लोग मेरी बाइक के आगे आए. मुझे रोकते हुए भतीजी को नीचे उतारा.’
इस घटना के बाद भतीजी को एग्जाम सेंटर छोड़ा, हम वहीं खड़े रहे. एग्जाम दिलाने के बाद घर आए और इस घटना की जानकारी परिवार में दी. दूसरे दिन 26 जनवरी को हम लोग झंडा फहराने घर से बाहर गए थे. जब घर आए तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी. उसकी अम्मी ने बताया कि वो कपड़ा धो रही थी. अचानक उसे ठंड लगने लगी. जैसे ही वो अपने बिस्तर पर गई, उसकी मौत हो गई.
Also Read: पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी कर लिया खत्म, एक प्रेम कहानी का ऐसे हुआ अंत
वायरल वीडियो के आधार पर हुई आरोपियों की पहचान
बता दें कि चाचा पर लड़की (भतीजी) के साथ छेड़खानी और रेप करने का आरोप है. आपत्तिजनक हालत में रेप की कोशिश की, छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के तीसरे दिन 27 जनवरी को आरोपियों की पहचान भी कर ली. मामला जिले के शंकरपुर प्रखंड का है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
The post मधेपुरा में कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला लड़की का शव, चाचा के साथ वायरल हुआ था अश्लील वीडियो appeared first on Naya Vichar.