रीगा. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीडीएस गोदाम के सहायक प्रबंधक राहुल कुमार ने थाना में आवेदन देकर मध्याह्न भोजन का चावल गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सहायक प्रबंधक ने प्राथमिकी में लिखा है कि मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र लिखकर 20 विद्यालयों की सूची भेजी है. जिसमें अभी तक 20 विद्यालयों को चावल आपूर्ति नहीं किए जाने की शिकायत है. सहायक प्रबंधक ने प्राथमिकी में परिवहन अभिकर्ता सोनू कुमार एवं प्राधिकृत प्रतिनिधि मुकेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को यह जानकारी गोदाम प्रबंधक द्वारा पत्र के माध्यम से दी गयी है कि फरवरी माह में ही 315 क्विंटल चावल मध्याह्न भोजन के लिए संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गयी थी, लेकिन संबंधित अभिकर्ता एवं प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा विद्यालय में चावल न भेज कर रास्ते में ही गबन कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मध्याह्न भोजन के 315 क्विंटल चावल का गबन, दो पर प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.