दस सूत्री मांगों को ले भाकपा माले ने बीडीओ- सीओ को सौंपा ज्ञापन
रामपुर.
भाकपा माले के बैनर तले प्रखंड व अंचल मुख्यालय पर शुक्रवार को दस सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सन्मुख पासवान जिला कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव रामपुर और संचालन सुरेश राय ने किया.धरना प्रदर्शन बेलांव बाजार के सिंचाई शिव मंदिर से प्रारंभ कर भाजपा की नेतृत्व के खिलाफ, बिहार प्रशासन को दलित गरीबों के रोजी-रोटी, आवास, पेंशन और जीने लायक मजदूरी के सवालों पर संवेदनशील बनाने के लिए नारे लगाते हुये प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचा. धरना लगभग दो घंटे चला. इस दौरान प्रवक्ताओं ने अपनी बातें रखी. इसके बाद दस सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ दृष्टि पाठक और सीओ अनु कुमारी को देकर धरना समाप्त किया गया. दस सूत्री मांगों में लाल कार्डधारियों के तेन्दुआ, कुडारी, निसिझा, सबार, सिसवार सहित अन्य गांवों की बंदोबस्ती भूमि की मापी कराने, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर रोक लगाने, रामपुर, बगही, नहर रामपुर तक चौड़ीकरण, बिजली फ्री देने. गरीब परिवार को बसने के लिए पांच डिसमिल जमीन दे. पोखरे में बसे लोगों को बासगीत पर्चा देने. लघु उद्यमी योजना के आवेदन की जांच कर साठ हजार रुपये का आय बनाने. प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धांधली पर रोक लगाने, ग्राम पंचायत कुडारी के तेन्हुआ वार्ड नबर आठ में नल जल योजना को चालू कराने समेत मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 600 रुपये करने आदि मांग शामिल है. मौके पर सुरेश राम, मोसाफिर राम, विगाऊ राम, फुला देवी, गुड्डी देवी सहित दर्जनों स्त्री पुरुष शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मनरेगा की दैनिक मजदूरी 600 करने की मांग को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.