मनिका. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व समाजसेवी सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गयी. शांति समिति की बैठक में चैती छठ, ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था. इस दौरान समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता श्री पासवान ने लोगों से अपने आसपास जागरूकता का परिचय देकर स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष छोटू राजा, रजत कुमार, टुनमून, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, विकास कुमार, सत्येंद्र पासवान, मल्लू कुमार पासवान, शशि कुमार पासवान व सुजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मनिका में कांग्रेस ने चलाया स्वच्छता अभियान appeared first on Naya Vichar.