नया विचार समस्तीपुर । महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने तथा स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों से उत्पन्न भीड़ के प्रभावी प्रबंधन व्यवस्था के उद्देश्य से समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने बुधवार को विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने जयनगर, मधुबनी, सकरी एवं दरभंगा स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीवास्तव ने यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता, एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित शाखाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मधुबनी स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर तथा स्वच्छता व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी स्टेशनों पर यात्रियों से भी फीडबैक लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए रेलवे सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यात्रियों से उचित टिकट लेकर उसी के अनुसार श्रेणीं में यात्रा करने के लिए अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग द्वारा किये जा रहे सघन टिकट जांच और रेल सुरक्षा बल द्वारा भीड़ प्रबंधन की भी जानकारी ली और उनका मुआयना किया।इस निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखा अधिकारी एवं रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।