Mahakumbh: पटना. नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर मोर्चा संभाल लिया है. बिहार के तमाम स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की नयी व्यवस्था लागू कर दी है. महाकुंभ की भीड़ को लेकर भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किये हैं. पटना जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के दोनों तरफ बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वहीं, दानापुर से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट-पुलिस बल की तैनाती
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. दानापुर मंडल के डीआरएम ने पटना के डीएम को पत्र लिखकर पटना के तीनों स्टेशन पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की थी. पूर्व मध्य रेलवे के अनुरोध पर पटना जिला प्रशासन ने 25 फरवरी तक के लिए यह व्यवस्था की है. पटना के तीनों प्रमुख स्टेशनों से प्रयागराज जानेवाली कई ट्रेनें खुलती हैं और इस वजह से पिछले कुछ दिनों से भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशनों पर चार-चार दंडाधिकारियों के अलावे दो-दो पुलिस पदाधिकारियों व 40 जवानों की तैनाती की गई है.
24 घंटे तैनात रहेंगे जवान
पटना जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के साथ साथ करबिगहिया गेट की ओर से प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी व्यवस्था की गयी है. राजेंद्रनगर और दानापुर स्टेशन पर सोमवार को 24 दंडाधिकारी और इतनी ही संख्या में पुलिस अधिकारियों के अलावा अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. तीनों स्टेशनों पर एक-एक डीएसपी को यातायात और स्टेशन के बाहरी इलाके में भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
The post महाकुंभ: बिहार प्रशासन ने संभाला रेलवे स्टेशनों पर मोर्चा, ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण के लिए हुए कड़े बंदोबस्त appeared first on Naya Vichar.