Mahakumbh Stampede: महाकुंभ 2025 में भगदड़ से हुई दुर्घटना पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दुख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रशासन से घायलों की सूची जारी करने और समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही मेला क्षेत्र में बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए अलग से पैनल बनाने की भी मांग की.
हादसे पर जताया दुख
शक्ति सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण हुए हादसे में सनातन श्रद्धालुओं के हताहत होने की समाचार बेहद दुखद है. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सतयुग से चली आ रही इस परंपरा को पवित्र बनाने की जिम्मेदारी राज्य प्रशासन और केंद्र प्रशासन दोनों की है, यह व्यवस्था तब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं.’
महाकुंभ में अव्यवस्था के वजह से जन्म लिए हादसे में सनातन श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है।
मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं!सतयुग से चले आ रहे इस परम्परा को पवित्र बनाने का जिम्मा राज्य प्रशासन और केन्द्र प्रशासन, दोनों का है, ये व्यवस्था और भी अहम तब हो जाता… pic.twitter.com/YgF5b5xeUb
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) January 29, 2025
घायलों की सूची जारी करने की मांग
शक्ति सिंह यादव ने प्रशासन से अपील करते हुए आगे लिखा, ‘मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि घायलों की सूची जारी करें, उन्हें सुरक्षित वाहनों से उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें और उनके पूरे इलाज की जिम्मेदारी प्रशासन तुरंत उठाए. बिना किसी नेतृत्वक द्वेष के इस मामले की गंभीरता को समझना चाहिए और व्यवस्था को अभी से सुधारना चाहिए, ताकि विचलित करने वाली तस्वीरें सामने न आएं.’
Also Read : Bihar News: दर्दनाक! एक ही चिता पर जले पति-पत्नी और दो शिशु, दृश्य देख फटा लोगों का कलेजा
बिछड़ों को परिजनों से मिलने के लिए बने अलग पैनल
शक्ति सिंह यादव ने आगे लिखा, ‘बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए अलग से पैनल बनाया जाना चाहिए. गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी बेहतरीन अस्पतालों में पहुंचाया जाना चाहिए और तत्काल चिकित्सा व्यवस्था की जानी चाहिए. ट्रेन और हवाई टिकट का किराया कम किया जाना चाहिए ताकि लोग अपने प्रियजनों से जल्दी मिल सकें और उन्हें अपने परिजनों से मिलने में आसानी हो. मैं महादेव से इस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
Also Read : Bihar Bhumi: बिहार प्रशासन ने जमीन की ई-मापी के लिए जारी की अहम सूचना, नहीं किया ये काम तो रद्द होगा आवेदन
The post Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में बिछड़ों को परिजनों से मिलाने के लिए बनाया जाए पैनल, भगदड़ के बाद RJD ने की मांग appeared first on Naya Vichar.