बेलहर. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को बेलहर प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत गोरगवां महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रखंड तथा जिला के सभी विभाग के एक-एक काउंटर बनाया गया था. जहां क्षेत्र की समस्याओं एवं प्रशासन के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में आवेदन लिया गया. जिसमें कुल 61 ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों में योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही हर जनहितकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विभाग के कर्मी आपके गांव आपके घर तक आकर आपको योजनाओं से संबंधित जानकारियां के साथ-साथ उसका लाभ देंगे. कहा कि जिसे जो भी आवश्यकता है वह अपनी आवश्यकता के अनुसार हर विभाग के बने काउंटर में आवेदन देकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं उसके बाद सभी विभाग के पदाधिकारी ने अपनी-अपनी विभाग में चल रही प्रशासनी जनहित कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, एडीएम अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास के अलावा मुखिया सोनी देवी, बीपीआरओ हरिमोहन कुमार, सीओ शशिकांत शुक्ला, पीओ राजीव कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं जिला के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post महादलित टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित, जिलाधिकारी ने दी कई आवश्यक जानकारी appeared first on Naya Vichar.