पूर्णिया. भगवान् महावीर स्वामी की 2624वें कल्याण दिवस पर गुलाबबाग जैन भवन में श्री श्वेताम्बर तेरापंथ सभा द्वारा आयोजित जयंती उत्सव में विधायक विजय खेमका ने सर्वोच्च प्रमुख आचार्य महाश्रवण जी की सुशिष्यासमणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी का उद्बोधन संदेश सुना. इस अवसर पर विधायक ने भगवान महावीर स्वामी को नमन करते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान् महावीर ने अहिंसा, सत्य,अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के सिद्धांत के माध्यम से समाज को शांति और करुणा का मार्ग दिखाया है. विधायक ने कहा भगवान् महावीर का सिंद्धांत आज भी समाज में प्रासंगिक है. अहिंसा परमोधर्मः तथा जियो और जीने दो के महावीर के सन्देश ने समाज में क्रांति लाने का काम किया है. तेरापंथ युवा मंडल द्वारा बिहार में भी जैन समाज को अल्पसंख्यक वर्ग की सूची में दर्ज करने की मांग की. विधायक श्री खेमका ने इस विषय को मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तक ले जाने का आश्वासन दिया तथा पूर्णिया में भगवान् महावीर स्वामी की जयंती को प्रशासनी राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने की बात कहीं. विधायक ने सबों को मंगल शुभकामना देते हुए कहा भगवान् महावीर की जयंती हमें उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है जिससे हम अपने जीवन में शांति अहिंसा और सत्य के मूल्यों को स्थापित कर सकें. फोटो-10 पूर्णिया 5- विधायक को भगवान महावीर का तैल चित्र भेंट करते तेरापंथ सभा के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post महावीर स्वामी की जयंती को मिले राजकीय महोत्सव का दर्जा : खेमका appeared first on Naya Vichar.