विश्वविद्यालय परिसर में धूमधाम से मनी शिव जयंती, निकली झांकी प्रतिनिधि, गोड्डा महाशिवरात्रि पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में 89वां शिव जयंती श्रद्धा व धूमधाम से मनायी गयी. शुभारंभ शिव बाबा के संगीत से ओत-प्रोत गीतों द्वारा किया गया. सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी पूनम बहन ने महाशिवरात्रि पर्व पर सभी को बधाइयां दी. महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते कहा कि परमात्मा का अवतरण पाप और भ्रष्टाचार के नाश के लिए होता है. संसार में पाप, अशांति बढ़ती जा रही है. ऐसे समय पर भगवान अपने वायदे के अनुसार संसार में अवतरित हो चुके है. छोटी- छोटी बच्चियों ने नृत्य से सबका मन मोह लिया. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ बैद्यनाथ उरांव उपस्थित थे, जो आध्यात्मिक ज्ञान व नैतिक शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. मौके पर हराधर, वीरेंद्र, दिगन, कृष्णा, सुनील, डॉक्टर बी के भगत, अमित, कुंदन, सिकंदर, सीमा बहन, तारा माता व अन्य थे. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने शहर में भगवान शिव व पार्वती की चैतन्य झांकी निकाली. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post महाशिवरात्रि को लेकर प्रजापिता बह्माकुमारी ने निकाली प्रभात फेरी appeared first on Naya Vichar.