गुमला. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने स्त्री बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर एप में पंजीकृत व आधार सत्यापित लाभुकों की संख्या, वजन माप, गृह भ्रमण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कुपोषण उपचार, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सेविका व सहायिका की रिक्तियों, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना व जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. पोषण ट्रैकर एप की समीक्षा में डीडीसी ने डेटा को अद्यतन करने व सभी बच्चों के परिजनों का आधार कार्ड अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही वजन मापन की शत- प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने तथा गृह भ्रमण को लेकर सभी स्त्री पर्यवेक्षिकाओं को गर्भवती स्त्रीओं की पहचान कर उन्हें प्रशासनी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया. मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रति स्त्रीओं को जागरूक करने पर जोर देते हुए सभी सीडीपीओ को लक्ष्य निर्धारित कर मातृ वंदना योजना के सभी पात्र लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया. सेविका व सहायिका के चयन की समीक्षा में डीडीसी ने चयन को गति देने, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत कराने, नवीनीकरण, शौचालय, बिजली व पानी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही पालकोट, बसिया व सिसई के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब पड़े चापानल को यथाशीघ्र ठीक कराने व बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्त्री पर्यवेक्षिका समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्रीओं को जागरूक कर योजनाओं से लाभान्वित करें : डीडीसी appeared first on Naya Vichar.