शंभुगंज में दो जगहों पर स्त्री संवाद कार्यक्रम आयोजित
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के बैदपुर पंचायत अंतर्गत बेला गांव एवं पौकरी पंचायत अंतर्गत बंगाली कला गांव में शनिवार को परमानंदपुर क्लस्टर के अंतर्गत धनलक्ष्मी जीविका संकुल संघ के अंतर्गत शिव शक्ति जीविका स्त्री ग्राम संगठन में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार प्रशासन के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया गया. इस अवसर पर जीविका बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी अवधेश कुमार, हिमांशु कुमार, संकुल संघ लेखापाल सविता देवी, दीपक कुमार सीएम बबीता देवी, रिंकू देवी, जनकनंदिनी, भरमजीत कुमार, सीएलएफ अध्यक्ष वीणा देवी, सजीव, रंजिता देवी, सोनी कुमारी सहित अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. स्त्रीओं के द्वारा विभिन्न तरह के मुद्दों एवं आकांक्षाओं पर बात की गयी. पहले अस्पताल एवं एक छोटा सा क्लीनिक का निर्माण होना चाहिये, बैदपुर पंचायत में जीविका भवन का निर्माण होना चाहिए, ताकि स्त्रीएं उसका उपयोग बैठक के रुप में कर सके. जीविका दीदी एवं उनके बच्चों के लिए एक पुस्तकालय भवन की व्यवस्था बैदपुर पंचायत के अंदर होना चाहिये, पंचायत के अंदर सामुदायिक शौचालय, एक सामुदायिक भवन, कौशल विकास केंद्र, एक स्पोर्ट्स मैदान होना चाहिए. ताकि सभी वर्ग एवं जाति की स्त्रीओं के शिशु उसमें अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्रीओं ने की अस्पताल व क्लीनिक निर्माण की मांग appeared first on Naya Vichar.