नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : बिहार राज्य स्त्री आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्र ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। क्षेत्र दौरा के क्रम में किशनपुर यूसुफ, झखड़ा ,बाजिदपुर आदि गांवों में लोगों से मिलकर हालचाल जाना। इसके बाद लोगों से संवाद किया। संवाद के दौरान लोगों ने स्त्री आयोग की अध्यक्ष से बिजली की समस्या से रूबरू कराया और कहा कि जब से बिजली प्रशासन द्वारा फ्री की गई है,तब से बिजली बहुत ही कम रहती है। वहीं स्त्रीओं ने कहा कि बिजली की स्थिति में बहुत ही जल्द सुधार हो जाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने लगमा गांव जाकर जदयू नेता विजय राय के पुत्र के निधन एवं वाजिदपुर में मृतक प्रवीण झा के निधन पर शोक संवेदना जताया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, जदयू महासचिव सह निदेशक सेंट्रल कापरेटिव राम कुमार झा, मोहन झा, रंधीर कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।

02/08/2025