कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में स्त्री किसान मेले का आयोजन प्रतिनिधि, कुढ़नी कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में वृहत स्त्री किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. पीएस पांडेय कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह निदेशक अनुसंधान, डॉ. मयंक राय निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. पीपी श्रीवास्तव अधिष्ठाता, मत्स्य महाविद्यालय ढोली, डॉ. उषा सिंह अधिष्ठाता सामुदायिक महाविद्यालय पूसा तथा डॉ. मोती लाल मीणा वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष केवीके तुर्की, डॉ. रोहित मौर्या वैज्ञानिक उद्यान, डॉ. अर्पिता नालिआ वैज्ञानिक फसल उत्पादन, डॉ. बीसी अनु वैज्ञानिक पौधा संरक्षण, डॉ पंकज मलकानी वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी एवं डॉ दिव्या कुमारी वैज्ञानिक शामिल हुए. मेले में 2590 कृषक स्त्रीओं ने भाग लिया. मेले में स्त्री कृषकों को जलवायु अनुकूल कृषि, प्राकृतिक खेती, जैविक सब्जी उत्पादन, जैविक बीज उत्पादन, कृषि ड्रोन, मशरूम उत्पादन, आदि विषय पर स्त्री कृषकों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पीएस पांडेय ने स्त्रीओं के विकास के लिए विश्वविद्यालय की उन्नत तकनीकियों जैसे-कृषि ड्रोन, जैविक शहद, जैविक मशरूम उत्पादन प्राकृतिक खेती आदि पर विशेष जोर दिया़ साथ ही फसलों के मुल्य संवर्द्धन के उत्पादों द्वारा स्त्रीओं को सस्क्त बनाना, तथा स्त्री कृषकों के लिए कृषि यत्रीकरण के माध्यम से लाभांवित करने की जानकारी मेले में दी गयी. स्त्रीओं को पोषण वाटिका के लिए सब्जियों के बीज वितरण किये गये तथा 15 प्रगतिशील स्त्रीओं को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्री किसानों को दिया जलवायु अनुकूल खेती का प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.