नया विचार समस्तीपुर– : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी पंचायत के वार्ड संख्या 11 नवाबगंज गांव में एक स्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मामले में मृतक के पिता ने शुक्रवार को चकमेहसी थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसको लेकर चकमेहसी पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। मामले में मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत राजापाकर अंचल के वारियरपुर थाना के गोपालपुर गांव निवासी पंकज सिंह का आरोप है कि वह अपने पुत्री अमीषा हिंदुस्तानी उर्फ चांदनी की शादी हिन्दू रिति-रिवाज से धूमधाम से नवाबगंज के सत्यानंद ठाकुर उर्फ पप्पू ठाकुर के पुत्र प्रिय रंजन कुमार ठाकुर से की थी। शादी के बाद दो पुत्र भी जन्म लिया। इसी बीच अचानक उसके पति ने गुरुवार की रात नशे में धूर्त होकर जहर खिलाकर हत्या कर दिए जाने की बात कही गई है । वही मृतिका स्त्री के मायके वालों का बताना है कि हत्या कर शव को घर से लेकर अन्यत्र ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
मामले में चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव का बताना है कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।उक्त जानकारी शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दी गई है।