अमरपुर. मैनमा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनसल्ला गांव में दबंगों ने एक स्त्री को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी गजो राम की पत्नी रिंकी देवी का प्राथमिक उपचार एक निजी क्लिनिक में किया गया. जख्मी स्त्री ने बताया कि गांव के ही कपिल मंडल, वकील मंडल, प्रताप मंडल, रघु मंडल अपने अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरन उनके घर में घुस गया तथा उन्हें मारपीट करते हुए कहने लगा कि अपनी जमीन हमलोगों के नाम कर तुम पति-पत्नी अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर चले जाओ, अन्यथा तुम दोनों दंपती की हत्या कर दी जायेगी. मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने घर में बकसे को तोड़कर उनमें रखे 35 सौ नकद व जेवरात लेकर फरार हो गये. जख्मी स्त्री ने बताया कि उक्त लोग काफी मनबढ़ु एवं दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जिस कारण वे और उनका परिवार दहशत में जीने को मजबूर हो गये हैं. मामले को लेकर पीड़ित स्त्री ने मैैनमां ओपी थाने में लिखित आवेदन दिया है. ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि स्त्री के आवेदन पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्री को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, दी धमकी, शिकायत appeared first on Naya Vichar.