36 कार्यक्रम में 7436 स्त्रीओं की रही भागीदारी
कटिहार. ग्रामीण विकास विभाग बिहार प्रशासन द्वारा जीविका की स्त्री ग्राम संगठनों में संचालित स्त्री संवाद में स्त्रीएं अपने बदलाव की आवाज को बुलंद कर रही है. स्त्रीएं अब अपने-अपने परिवार के विकास से ऊपर उठकर समुदाय और समाज के विकास के लिए संकल्पित दिख रही है. स्त्री संवाद में स्त्रीओं के उत्साह के आगे मौसम भी मेहरबान है. मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों के कुल 36 ग्राम संगठनों में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 7436 स्त्रीएं भाग ली. पिछले तीन चार दिनों से बढ़ती तपिश के बावजूद स्त्री संवाद कार्यक्रमों में स्त्रीओं की उमड़ती भारी भीड़ और उत्साह के आगे अब मौसम भी मेहरबान होता दिख रही है. अपेक्षाकृत बदले मौसम के बीच सुगमतापुर्वक स्त्री संवाद का आयोजन किया गया. खास बात यह है कि गांव के विकास को लेकर स्त्रीओं को मंथन करते देख पुरुष वर्ग भी इसमें शरीक हो रहे हैं. माना जा रहा है कि स्त्री संवाद के माध्यम से हर दिन स्त्रीओं से हो रहा सार्थक संवाद से नयी नीतियों का बीजारोपण होगा. बिहार में प्रत्येक दिन तकरीबन ढाई से तीन लाख स्त्रीएं संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्त्री सशक्तिकरण, गांव के विकास और नयी नीतियों के बारे में मंथन कर रही है. इस मंथन से नयी नीतियों का निर्माण में मदद मिलने के साथ ही गांवों के विकास को लेकर उनकी परिकल्पना सामने आ रही है. स्त्रीएं अपनी निजी मांगों के साथ-साथ सामुदायिक विकास पर बल दे रही है. वह सामुदायिक विवाह भवन, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक पुस्तकालय, सामुदायिक अनाज भंडारण और कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर जोर दे रही हैं. दूसरी तरफ रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए प्रशिक्षण, स्थानीय स्तर पर बाजार की उपलब्धता आदि को लेकर प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रखती है. जीविका समूह के सहयोग से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने वाली स्त्रीएं अब तमाम क्षेत्रों में अपना पैर जमाना चाहती है. स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए वह कहती है कि बिहार में स्त्रीएं पहले घर से भी बाहर कदम नहीं रखती थी. लेकिन स्त्रीएं अब समूह के माध्यम से संगठित हुई हैं और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनकर समाज को नयी दिशा दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्री संवाद: सामुदायिक शौचालय, विवाह भवन, रोजगार की मांग उठा रहीं स्त्रीएं appeared first on Naya Vichar.