जमालपुर. पार्टी मुख्यालय लोक जनशक्ति पार्टी आर के आदेश के आलोक में शनिवार को जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत में स्त्री सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी योगेंद्र प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि आज स्त्री पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. हर विभाग में स्त्री सम्मान के साथ गर्व से हर कार्य में शामिल है. इसका देन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशासन का है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्त्रीएं सबल और सक्षम बना रही है. मुख्यमंत्री ने भी स्त्रीओं के लिए अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चालू की है. पंचायती राज संस्थान में स्त्रीओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, मुख्यमंत्री स्त्री उद्यमी योजना, कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, जीविका जननी बाल सुरक्षा योजना, बिहार राज्य स्त्री अधिकारिता नीति और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना स्त्रीओं को लगातार सशक्त बना रही है. संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री देवी ने की. मौके पर देवव्रत कुमार, सुमित रंजन, महानंदा पासवान, मीना देवी, आरती देवी, संगीता देवी, मीरा देवी, सविता देवी, चिंता देवी, प्रियंका देवी, करीना कुमारी, राखी देवी, अंजनी देवी, गीत देवी, निशा देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्री सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन appeared first on Naya Vichar.