प्रतिनिधि,सिसवन.शनिवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के बावंडीह गांव में आत्महत्या कर रहे एक युवक को पुलिस ने समय से पहुंचकर बचा लिया.खिड़की तोड़कर पुलिस ने फांसी का फंदा डाल चुके युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गई.युवक स्थानीय निवासी 22 वर्षीय राजू खरवार है . थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बावंडीह गांव के एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर के अन्दर ही फांसी का फंदा लगा लिया है.परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए. इस बीच चैनपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए.दरवाजा बंद होने की वजह से पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.पंखे से लटक कर जान देने का प्रयास कर रहे युवक को नीचे उतारा.बेहोशी की हालत में आए युवक को पानी के छींटे डालकर होश में लाने का प्रयास किया.फिर युवक सिसवन के रेफरल अस्पताल को पहुंचाया. इधर युवक की स्थिति सामान्य है.पुलिस के अनुसार पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक बीते कई दिनों से अपने मां से डीजे खरीदवाने के जिद कर रहा था, नहीं खरीदने पर उसने जान देने की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मां से नाराज युवक ने की अत्महत्या की कोशिश appeared first on Naya Vichar.