ममता ने सभी से स्त्रीओं के साथ समान व्यवहार करने का किया आग्रह
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि स्त्रीओं को देवी मानने के बजाय उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस के अवसर पर की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा : स्त्रीओं के लिए कभी भी सिर्फ एक दिन समर्पित नहीं होना चाहिए, क्योंकि हर एक दिन हर स्त्री का है. हर स्त्री के पास हर दिन अपनी दुनिया को आकार देने की ताकत और शक्ति होती है. सुश्री बनर्जी ने कहा : मैं अपनी सभी माताओं और बहनों से आग्रह करती हूं कि वे अपनी ताकत को पहचानें. उन्होंने कहा कि स्त्रीओं के लिए अपनी ताकत पहचानने का अब से बेहतर समय कभी नहीं आया है.
उन्होंने कहा : हम किसी से कमजोर नहीं हैं, न ही हम किसी से कमतर हैं. शारीरिक ताकत से परे, हमारी आंतरिक सहनशीलता, निर्भिकता के साथ खड़ा होने का साहस, और पलटवार करने का संकल्प यह तय करता है कि स्त्रीएं कितनी दूर तक जा सकती हैं और आने वाली चुनौतियों का किस प्रकार सामना कर सकती हैं.
उन्होंने कहा : हम समानता की दुनिया में विश्वास करते हैं, जहां हर व्यक्ति को- चाहे वह किसी भी लिंग का हो उसे आगे बढ़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा : हम सब मिलकर अपनी ताकत को पहचानें. अगर हम सब एकजुट होकर काम करें, तो हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं. उन्होंने कहा : इस स्त्री दिवस पर, आइये हम स्त्रीओं को देवी के रूप में देखने के बजाय अधिकार संपन्न इंसान के रूप में उनके साथ समानता का व्यवहार करके उन्हें सम्मानित करें. इस दिन को इस रूप में मनायें कि हर दिन सभी का है और लैंगिक पहचान से परे सभी लोग सुध लिये जाने, सुने जाने और सम्मान पाने के हकदार हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post माताएं व बहनें अपनी ताकत को पहचानें हम किसी से कमजोर नहीं : मुख्यमंत्री appeared first on Naya Vichar.