गया न्यूज : चला अतिक्रमण हटाव अभियान
प्रतिनिधि, मानपुर.
जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन के निर्देश पर मानपुर प्रखंड कार्यालय समीप गया-नवादा मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मानपुर के मस्तलीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अतिक्रमण के खिलाफ परिवाद दायर किया था. अंचलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस के अलावा जिले से भी अधिक मात्रा में पुलिस बल तैनात कर रोड किनारे बनी झुग्गी झोपड़ी, गुमटी के अलावा दर्जनों फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. कुछ जगहों पर जेसीबी मशीन चलाकर पक्का अतिक्रमण को हटाया गया. मौके पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी व अपर थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मानपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर appeared first on Naya Vichar.