नया विचार समस्तीपुर ।:समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से 5 फरवरी को एक रेप का मामला पुलिस के सामने आया था जंहा एसएफएल की टीम ने दिए गए आवेदन में आधार पर जांच की मामला सच पाए गए । बताते चले की पूजा कर घर लौट के दौरान युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म का मामला को लेकर पीड़िता की मां ने विद्यापतिनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। बुधवार को दोपहर में घर के समीप एक मंदिर में पूजा करने गई थी, इसी दौरान थाना क्षेत्र के विद्यापतिधाम निवासी गंगा गिरी के पुत्र गोविंद गिरी ने बहला-फुसलाकर मंदिर के पीछे झाड़ी में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा डरा-धमका कर घर भेज दिया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया और मामले सच पाए गए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वही इस मामले में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि एक मामला 5 फरवरी को पुलिस के सामने आया था जिसमें मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात कही गई थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया ।