Vidur Niti: महात्मा विदुर महाहिंदुस्तान के उन महान और नीति-निपुण व्यक्तित्वों में से एक थे, जिन्होंने राजघराने में जन्म न लेकर भी अपनी बुद्धिमत्ता और धर्मपरायणता से गहरी छाप छोड़ी. दासीपुत्र होने के बावजूद उन्होंने सच्चाई और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. उनका जीवन नीति, विवेक और नैतिक मूल्यों का जीता-जागता उदाहरण था. आज भी उनके विचार और विदुर नीति, जीवन को सही दिशा देने वाली अमूल्य शिक्षाएं हैं. जो व्यक्ति विदुर की नीतियों को अपनाता है, वह कठिन परिस्थितियों में भी सही निर्णय लेकर सफलता प्राप्त करता है. विदुर नीति में बताया गया है कि क्षमाशील लोगों में सिर्फ एक दोष के आरोप की संभावना होती है. आइए जानते हैं ये आरोप दोष है या कुछ और.
क्षमाशीलता को समझ लेते हैं कमजोरी
विदुर नीति में क्षमा को महान गुण माना गया है, लेकिन विदुर यह भी स्पष्ट करते हैं कि क्षमाशील व्यक्ति को समाज में एक विशेष प्रकार के दोष का सामना करना पड़ता है. जब कोई व्यक्ति बार-बार सहन करता है और प्रतिक्रिया नहीं देता, तो लोग उसकी सहनशीलता को कमजोरी समझ लेते हैं. वे सोचते हैं कि वह व्यक्ति डरपोक या असमर्थ है, जबकि वास्तविकता यह होती है कि वह व्यक्ति अपने आत्मसंयम और विवेक से प्रेरित होकर क्षमा करता है.
यह भी पढ़ें- ऐसे इंसान को गले में पत्थर बांधकर नदी में डुबो देना चाहिए- विदुर नीति
यह भी पढ़ें- जिसका चित्त गंगा-सा शांत हो, वही है सच्चा ज्ञानी, पढ़ें विदुर नीति
क्षमाशील मनुष्य को मानते हैं दुर्बल
विदुर बताते हैं कि क्षमाशीलता एक उच्च मानसिक स्तर का प्रतीक है, न कि दुर्बलता का. ऐसे व्यक्ति क्रोध, प्रतिशोध और तुच्छ प्रतिक्रियाओं से ऊपर उठ चुके होते हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश, समाज उन्हें अक्सर गलत नजर से देखता है. विदुर नीति हमें सिखाती है कि हमें क्षमाशीलता को कमजोरी नहीं, बल्कि एक शक्ति के रूप में समझना चाहिए और ऐसे व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए.
क्षमाशीलता मनुष्य का होता है भूषण
विदुर नीति के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति असमर्थ है तो उसकी क्षमा को मजबूरी माना जाता है, इसलिए वह केवल एक सामान्य गुण रह जाता है. लेकिन जब कोई समर्थ और शक्तिशाली व्यक्ति क्षमा करता है, तो वही क्षमा उसका गौरव और भूषण बन जाती है. समर्थ की क्षमा शक्ति के साथ विवेक का प्रतीक मानी जाती है.
यह भी पढ़ें- सोच-समझकर उठाया गया कदम ही बनता है सफलता की नींव- विदुर नीति
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post माफ कर देना इंसान का दोष? जानिए विदुर नीति की सच्चाई appeared first on Naya Vichar.