, मुंगेर हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र के गालीमपुर में शराब पीकर गाली-गलौज करने से मना करने पर पड़ोसी ने एक ही परिवार के पांच लोगों को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. जिसमें दो स्त्री सहित पांच लोग शामिल है. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल वृद्ध 65 वर्षीय सहदेव यादव ने बताया कि उसके पड़ोसी महेश यादव का पुत्र रोहित शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था. जिसे लेकर घर में स्त्री होने और गाली गलौज नहीं करने की बात कही. जिससे नाराज होकर महेश यादव, उसके पुत्र रोहित यादव, मोहित यादव सहित घर के अन्य लोगों ने उसे उसकी पत्नी 60 वर्षीय सविता देवी, 35 वर्षीय पुत्र राज कुमार, 30 वर्षीय बहू पिंकी कुमारी तथा 30 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को डंडे से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मामूली विवाद में मारपीट, एक ही परिवार के पांच लोग घायल appeared first on Naya Vichar.