नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग स्थित वार्ड 12 में रविवार की शाम कतिपय लोगों ने पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक गांव के ही लक्ष्मण साव का पुत्र मोहन कुमार साव (30) बताया गया है। इस घटना को लेकर सरायरंजन थाना कांड सं. 1/ 25 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में घालय युवक ने कहा है कि रविवार की शाम गांव के ही कतिपय लोग हरवे –हथियार के साथ उनके दरवाजे पर आ धमके और उनके साथ गाली– गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उनके गले से सोने की चेन ले उड़े ।आरोपित लोगों में अनिल कुमार साव, अभिषेक कुमार, सुबोध साव ,अमन कुमार समेत चार –पांच अन्य लोग शामिल हैं।