ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत जोत मनोहर में हुई मारपीट व लूटपाट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत पीड़ित जोत मनोहर वार्ड संख्या 14 निवासी मो शरीफ ने गांव के ही छह लोगों पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. मो शरीफ ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर रात मो कुर्बान, फारुख, बबुलिया सहित छह लोगों ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट की. इधर, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मारपीट व लूटपाट को लेकर प्राथमिकी दर्ज appeared first on Naya Vichar.