कोलेबिरा. सड़क दुर्घटना में दो स्त्रीएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. 46 वर्षीय अनीता खलखो व 40 वर्षीय देवकी देवी ठेठईटांगर केरिया निवासी टेंपो से कोलेबिरा नवोदय विद्यालय अपने बच्चों को लेने के लिए आ रही थी. इस क्रम में बरवाडीह मोड़ के समीप कोलेबिरा की ओर एक मारुति कार गांगुटोली की ओर जा रही थी, तभी मारुति व टेंपो में टक्कर हो गयी. घटना में टेंपो में सवार दो स्त्रीएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद मारुति चालक ने दोनों घायल स्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. डॉक्टर ने दोनों स्त्री का इलाज किया.
तालाब में डूबने से एक की मौत
कोलेबिरा. तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मेघनाथ सिंह ढेकीटोली निवासी दशकर्म कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केउंदपानी भेलवाटोली गये थे. बाल व दाढ़ी बनाने के बाद उक्त व्यक्ति तालाब में नहाने गया, जहां पैर फिसल जाने से तालाब में डूब गया. देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजन तालाब में देखने गये. मेघनाथ सिंह को तालाब में डूबा पाया. परिजनों ने उसे तत्काल तालाब से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मारुति व टेंपो की टक्कर में दो स्त्री घायल appeared first on Naya Vichar.