नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक,मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक शनिवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने की। संचालन प्रखंड लेखपाल वीरेंद्र कुमार ने किया। बैठक में प्रखंडाधीन विद्यालयों में यू दयार एवं ई. शिक्षाकोष पर छात्रों के प्रोग्रेशन की समीक्षा की गई। इसके अलावा लंबित छात्रों के प्रोग्रेशन को दो दिनों के अंदर अद्यतन करने, प्रधान शिक्षक –प्रधानाध्यापक के योगदान एवं पदस्थापना से संबंधित प्रतिवेदन, टीआरई –3 एवं स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन तथा नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा को ले आधिकारिक संख्या में आवेदन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने, सत्र 2022-23 से अद्यतन सभी प्रकार का बकाया प्रमाण पत्र जमा करने का निदेश दिया गया। एमडीएम बीआरपी गांधी राय ने विभागीय नियमानुसार एमडीएम का संचालन करने तथा रसोई घर को विशेष तौर पर साफ –सुथरा रखने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखंड व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी अखिलेश ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव अभिराम झा सहित सभी संकुल समन्वय एवं संचालक उपस्थित थे।