मोकामा . मिलिट्री अधिकारी निहारिका कुमारी के बंद पड़े घर से चोर 600 ग्राम सोना के जेवर और 50 हजार नकद लेकर फरार हो गये. मोकामा थाना अंतर्गत हिंदुस्तान वैगन रोड में यह घटना हुई. इस दौरान चोरों ने किरायेदार नप स्वच्छता पदाधिकारी निशा कुमारी के भी 10 हजार नकद उड़ा लिये. इस मामले में निहारिका की सास पुष्पा देवी ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
चोरी गये जेवर का मूल्य 50 लाख के करीब बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक घर पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा था.
मिलिट्री अधिकारी निहारिका के पति भागलपुर में स्वास्थ्यकर्मी हैं. इसको लेकर वह घर पर नहीं रहते हैं. घर पर केवल निहारिका की सास और किरायेदार के रूप में स्वच्छता पदाधिकारी रहते थे. 15 दिन पहले दानापुर से निहारिका का तबादला कोलकाता हो गया था. इसको लेकर वह सास के साथ कोलकाता चली गयी थी. इधर स्वच्छता पदाधिकारी भी 15 दिनों के अवकाश पर चली गयी. वहीं पूरे घर में ताला जड़ा हुआ था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया.
स्वच्छता पदाधिकारी छुट्टी से लौटी तो सभी कमरे का ताला टूटा पड़ा था. उसने मकान मालकिन को घटना की सूचना दी. उन्होंने कोलकाता से वापस लौटकर पुलिस में शिकायत की. पुलिस मौके पर पहुंचीं और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की गयी. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था.
उचक्कों में अलमारी भी तोड़ डाला था. चोरी की वारदात के बाद उचक्के घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोलकर ले गये. पुलिस का कहना है कि जिस मकान में चोरी हुई है वह सुनसान जगह पर है. घर काफी दिनों से बंद था, इसकी सूचना भी पुलिस को नहीं दी गयी थी. घटना स्थल के इर्द-गिर्द लगे कैमरे से सुराग तलाशा जा रहा है.
मैनेजर के मोबाइल से जबरन दो लाख रुपये कराया ट्रांसफर
पंडारक. हथियार के बल पर बदमाशों ने मारपीट कर कोटक महिन्द्र बैंक में डिप्टी मैनेजर देवव्रत कुमार सिंह के मोबाइल से ऑनलाइन लोन प्रोसेसिंग मनी लगभग 2,05,000 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिया. यह घटना थाना क्षेत्र के गोपकिता गांव के निकट घटी.
प्राथमिकी के अनुसार कटिहार जिले में कार्यरत उक्त मैनेजर को एक व्यक्ति विश्वास में लेकर एक कंपनी में नौकरी देने के लिए बुलाया. गत 19 फरवरी को देवव्रत हथिदह रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से दो लड़के बाइक से गोपकिता गांव ले गये. जहां हथियार के बल पर लगभग 10-12 घंटे तक अपने कब्जे में रखा और बाद उच्च पथ पर लाकर छोर दिया.
इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर से मोबाइल, आधार कार्ड सहित कई कागजात भी छीन लिये. 21 फरवरी को पीड़ित पंडारक थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित भागलपुर जिले का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मिलिट्री अधिकारी के बंद पड़े घर से 50 लाख के सोने के जेवर ले उड़े चोर appeared first on Naya Vichar.