Munger News, वीरेंद्र कुमार सिंह: मुंगेर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जो बजट पारित किया है, उसमें कई ऐसी योजनाओं को शामिल करते हुए बड़ी राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है, जो सिर्फ और सिर्फ पैसे की बर्बादी ही है. निगम प्रशासन ने दो ऐसी योजनाओं कोतवाली थाने के सामने राजा बाजार और कोड़ा मैदान मार्केट पर मोटी राशि खर्च करने का निर्णय लिया है. इसे पूर्व में निगम प्रशासन ने खतरनाक घोषित करते हुए तोड़ने का निर्णय लिया था. पर, आज उसी मार्केट भवन के मरम्मत व रखरखाव पर 4.36 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया है.
कभी तोड़ने का लिया गया था निर्णय
नगर निगम मुंगेर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जो बजट पारित किया है, उसमें 355 करोड़ 52 लाख 44 हजार 629 रुपये अनुमानित व्यय दिखाया है. इसमें दो ऐसी योजनाएं हैं राजा बाजार और कौड़ा मैदान मार्केट, जिनके मरम्मत व रखरखाव पर बजट में चार करोड़ 36 लाख 50 हजार 778 रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है.
2022 में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा के दौरान उस समय तत्कालीन नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया था कि राजा बाजार मार्केट को तोड़ कर वहां नया मार्केट बनाया जायेगा.
वहीं कोड़ा मैदान के निगम के जर्जर मार्केट खाली करने के लिए वहां के स्टॉलधारियों को नोटिस तक भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि यह भवन जर्जर व खतरनाक है. जिसको ध्वस्त कर वहां पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाया जायेगा. लेकिन आज उसी जर्जर व खतरनाक भवन पर निगम मोटी राशि खर्च करने जा रही है.
खतरनाक हो चुके हैं दोनों मार्केट का भवन
नगर निगम का मुंगेर शहर में कई मार्केट कॉम्प्लेक्स है. जिसमें राजा बाजार और कौड़ा मैदान बाजार भी है. दोनों मॉर्केट में चार दर्जन से अधिक स्टॉल व खुला स्टॉल है. जिसे किराया पर लगाया गया है. लेकिन दोनों भवनों की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है. इतना ही नहीं भवन पूरी तरह से जर्जर और खतरनाक हो चुकी है.
यहां दुकानदार जान जोखिम में डाल कर अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं. यही कारण है कि पूर्व में नगर निगम प्रशासन ने दोनों भवनों को तोड़ कर उसकी जगह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया था. जिसे लेकर नोटिस भेजने और अभियंताओं के दल ने भवन को डिमोलिस कर नया भवन बनाने के लिए निरीक्षण का काम शुरू किया. लेकिन नया मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना तो सफलीभूत नहीं हो सकी. लेकिन अब उस मार्केट की मरम्मति पर मोटी राशि खर्च करने की तैयारी है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
इन भवनों पर खर्च करना पैसों की होगी बर्बादी
भवन निर्माण से जुड़े एक अभियंता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उसने भी इन दोनों भवनों का निरीक्षण किया था. जो पूरी तरह से जर्जर और खतरनाक हो चुकी है. दोनों की आयु सीमा भी समाप्त हो चुकी है. इसे तोड़ कर नये सिरे से बनाने का आवश्यकता है. इन दोनों मॉर्केट कॉम्प्लसेक्स के मरम्ती व रखरखाव पर जो खर्च होगा, वह सिर्फ और सिर्फ पैसों की बर्बादी होगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम
तोड़ कर बनाया जाता मार्केट कॉम्प्लेक्स तो सैकड़ों को मिलता रोजगार
राजा बाजार और कोड़ा मैदान मार्केट में लीजधारी दुकानदार के साथ ही कई ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने पूरे मार्केट पर कब्जा जमा रखा है. ये इन मार्केट कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के खिलाफ हैं, क्योंकि इनको डर है कि अगर इसे तोड़ कर नये सिरे से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का शक्ल दिया गया, तो उनका अवैध कब्जा हट जायेगा.
अगर इन दोनों बिल्डिंग को तोड़कर नये सिरे से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनायी जाती है, तो यहां सैकड़ों बेरोजगारों को जहां रोजगार करने का अवसर मिलेगा और उनकी बेरोजगारी दूर होगी. वहीं निगम को भी अच्छे-खासे राजस्व की प्राप्ति होती.
The post मुंगर में क्यों इस जर्जर बिल्डिंग पर खर्च किया जायेगा 4.36 करोड़, इंजिनियर बोले- राशि होगी बर्बादी appeared first on Naya Vichar.