मुंगेर, राणा गौरीशंकर : जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदलालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में मुफस्सिल थाना पुलिस के दरोगा संतोष कुमार पर दबंगों ने तेज हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में वह वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरोगा पर किया जानलेवा हमला
हमले के बाद पुलिस टीम में शामिल लोगों ने संतोष कुमार को तत्काल इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस टीम पर हमले के बाद घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार एसडीपीओ अभिषेक आनंद पहुंचे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं.
इसे भी पढ़ें : अररिया : दरोगा की हत्या में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह के दौरान घटना को दिया था अंजाम
इसे भी पढ़ें : लालू राज में बैल के लिए हुआ था अपहरण, मोदी के मंत्री ने सुनाई बिहार में RJD शासनकाल की कहानी
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : क्या चाहता है हिंदुस्तान का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
The post मुंगेर : मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, दबंगों ने दरोगा पर किया जानलेवा हमला appeared first on Naya Vichar.