बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतगंज बार गली नंबर 9 रहने वाले एक आदमी ने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर शबे बारात की रात आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक के कुल पांच शिशु हैं. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कुछ भी साफ तौर पर कहने से इंकार कर दिया है.
गांव के ही युवक के साथ रिलेशन में थी मृतक की पत्नी
मृतक के परिवारवालों ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय मोहम्मद अरमान हजरतगंज बार गली नंबर 9 में किराया के मकान में रहता था. उसके कुल पांच शिशु हैं. मृतक की पत्नी का एक व्यक्ति के साथ उसका अवैध संबंध था. शबे बरात की रात पत्नी को अरमान ने उस व्यक्ति के साथ बात करते देख लिया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. शुक्रवार की सुबह डिप्रेशन में अरमान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें: 16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. परिवार के लोगों से पुलिस ने अलग अलग पूछताछ की जा रही है. शव का इन्क्वेस्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या ही माना जा रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव जीतकर PM मोदी ने बिहार में लगाई केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी, हर हाल में करना होगा ये काम
The post मुंगेर में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने किया आत्महत्या, 5 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया appeared first on Naya Vichar.