दाउदनगर. एनएच-120 दाउदनगर-बाइपास परियोजना अंतर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन 19 से 24 मई तक पंचायत प्रशासन भवन तरार में किया जायेगा. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एनएच 120 दाउदनगर-बाइपास परियोजना अंतर्गत कुल 10.1431 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसमें लगभग 321 रैयत हैं. प्रभावित रैयतों को एलपीसी कैंप आयोजित कर निर्माण कराया गया है. इसके बावजूद इसके प्रभावित रैयत द्वारा अपेक्षित संख्या में मुआवजा भुगतान के लिए दस्तावेज समर्पित नहीं किया जा रहा है. एनएच 120 दाउदनगर बाइपास पथ के अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए तरार व तरारी मौजा का विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है. औरंगाबाद के अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कैंप प्रभारी हैं. बताया गया कि कैंप में निर्गत एलपीसी के आधार पर मुआवजा भुगतान के लिए कैंप प्रभारी अभिश्रव तैयार करायेंगे. कैंप में उपस्थित सभी संबंधितों से समन्वय स्थापित कर मुआवजा भुगतान से संबंधित विभागीय निर्देश के आलोक में सभी कागजात तैयार करायेंगे. समाहर्ता द्वारा आदेश दिया गया है कि कैंप से संबंधित अंचल मौजा के राजस्व कर्मचारी ,अंचल निरीक्षक, राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी व अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेंगे और कैंप में ही संबंधित रैयतों को एलपीसी निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर 19 से 24 तक appeared first on Naya Vichar.