बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर नेतृत्व इन दिनों गरमायी हुई है. होली के बाद विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष में प्रशासन को क्राइम कंट्रोल के मुद्दे पर घेरा. होली के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं और अलग-अलग जगहों पर पुलिस पर हुए हमले पर प्रशासन पर विपक्ष हमलावर दिखी. वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने राजद पर पलटवार भी किया. इस दौरान जदयू के कद्दावर नेता सह प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार ने सीएम नीतीश कुमार का मिजाज बताया कि वो अपराध को लेकर कितने गंभीर रहते हैं.
नीरज कुमार ने लालू और तेजस्वी पर साधा निशाना
एमएलसी नीरज कुमार ने तेजप्रताप यादव के द्वारा वर्दीधारी अंगरक्षक को डांस करवाने के लिए सस्पेंड कर दिए जाने की बात कहने को मुद्दा बनाते हुए लालू यादव को घेरा और पूछा कि वो अपने बेटे के मामले पर चुप क्यों हैं. जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी अपने भाई के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं रखते इसलिए वो भय में हैं. दूसरी तरफ नीरज कुमार ने नीतीश कुमार का मिजाज भी बताया.
ALSO READ: ‘पाताल से भी निकाले जाएंगे अपराधी, अब फूल एनकाउंटर की तैयारी!’ बिहार में क्राइम कंट्रोल पर गरामयी नेतृत्व
जब नीतीश कुमार ने पहचानने से किया था इंकार
नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक अमन भूषण हजारी के वायरल हुए वीडियो को लेकर कहा कि हमने वीडियो नहीं देखा लेकिन हमारे अलग नियम है. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं 40 साल से साथ हूं. लेकिन जब मेरे ऊपर मुकदमा हुआ तो नीतीश जी ने मुझे पहचानने से इंकार कर दिए थे. लेकिन जब अनुसंधान में हम बरी हुए तब जाकर पार्टी में वो स्थान वापस मिला.
लॉ एंड ऑर्डर पर गमरायी नेतृत्व
ये पूरा मामला बिहार विधानमंडल के अंदर और बाहर विपक्ष के हो-हल्ले पर गरमाया. विपक्ष ने होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले और अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की घटनाओं को मुद्दा बनाया. वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि अपराध करके बदमाश बच नहीं सकते. हर हाल में वो जेल भेजे जाएंगे.
The post मुकदमा हुआ तो पहचानने से मुकर गए थे नीतीश कुमार… जदयू के कद्दावर नेता ने बताया सीएम का मिजाज appeared first on Naya Vichar.