पत्नी के बाद प्रेमी कमलेश यादव भी गिरफ्तार
21 जून की सुबह झिकटिया गांव के समीप बरामद हुआ था मुकेश का शव
गोह. बंदेया थाना की पुलिस ने विक्कु कुमार उर्फ मुकेश कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. मुकेश की हत्या के पीछे पत्नी का प्रेम प्रसंग कारण बना है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड का अंजाम दिया. वैसे पुलिस ने पत्नी पूजा देवी के बाद मुख्य अभियुक्त रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा मसूद गांव निवासी कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसिया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपनी संलिपत्ता स्वीकार की है. ज्ञात हो कि 21 जून की सुबह बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के समीप पुलिस ने मुकेश का शव बरामद किया था. उस वक्त मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. पुलिस दुर्घटना व हत्या मानकर मामले की छानबीन कर रही थी. इस क्रम में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि उसके साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद हत्या मान पुलिस की जांच आगे बढ़ गयी. एसपी अंबरीश राहुल ने एसडीपीओ दाउदनगर के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया. इधर, मृतक की मां सबिता कुंवर के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 65/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे-वैसे चौकाने वाले खुलासे होने लगे. मृतक की पत्नी पूजा देवी हत्या में संलिप्त पायी गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे 25 जून को गिरफ्तार कर लिया. इधर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पत्नी पूजा ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. पत्नी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इधर, अप्राथमिकी अभियुक्त कमलेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके सहयोग से पत्नी ने पति की हत्या की उस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सूरज कुमार, मोहित कुमार और सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही.
वाहन से कुचलकर पति को उतारा मौत के घाट
मुकेश की मौत के पीछे पूजा का प्रेमी के साथ अगाढ़ प्रेम कारण बना. पूजा का रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा मसूद गांव निवासी कमलेश यादव के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बिक्कू उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था. उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची. थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पूजा बीमारी का बहाना बनाकर पति को इलाज के लिए गया जिले के डोभी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल ले गयी. वहां उसका प्रेमी कमलेश पहले से मौजूद था. इसके बाद तीनों स्कॉर्पियो गाड़ी से रफीगंज के चंदौती गांव गये, जहां पूजा ने एक निजी क्लिनिक में दिखाने का नाटक किया. सिहुली होते हुए वे झिकटिया गांव के सुनसान नहर क्षेत्र में पहुंचे. वहां कमलेश ने बिक्कू को गाड़ी का चक्का देखने के बहाने उतारा और स्कॉर्पियो से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुकेश हत्याकांड : प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी पति की हत्या appeared first on Naya Vichar.