:: सोनपुर मंडल में समारोह के दौरान मिला अवार्ड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जंक्शन को उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं के साथ-साथ ट्रेनों के समय पर परिचालन के क्षेत्र में “बेस्ट कोचिंग स्टेशन ” का अवार्ड मिला है. सोमवार को सोनपुर मंडल में आयोजित समारोह के दौरान डीआरएम विवेक भूषण सूद ने अवार्ड दिया. इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार मौजूद थे. मुजफ्फरपुर स्टेशन को यह पुरस्कार ट्रेनों के निर्धारित समय पर आगमन और प्रस्थान को सुनिश्चित करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है. बताया गया कि स्टेशन प्रबंधन और कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी में कमी आयी है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हुई है. इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर साफ-सफाई, यात्री सूचना प्रणाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं के उच्च मानकों को भी इस पुरस्कार का आधार बनाया गया है. दूसरी ओर बेस्ट गुड्स को लेकर नारायणपुर अनंत स्टेशन को व बेस्ट लोको के लिए बरौनी स्टेशन को अवार्ड मिला है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुजफ्फरपुर को मिला बेस्ट कोचिंग स्टेशन का अवार्ड appeared first on Naya Vichar.