Bihar News: मुजफ्फरपुर में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बूढ़ी गंडक उप मंडल कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने का पत्र भेजा गया है. प्राथमिकता नदी के किनारे की प्रशासनी भूमि को दी जा रही है ताकि जल निगरानी, तटबंधों की देखभाल और बाढ़ प्रबंधन जैसे कार्य प्रभावी ढंग से हो सकें.
बिहार के आठ जिलों में होंगे नए जल प्रबंधन कार्यालय
राज्यभर में जल संसाधन प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए आठ जिलों में उप मंडल कार्यालय बनाए जा रहे हैं. इनमें मुजफ्फरपुर के अलावा कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, गया, देहरी ऑन सोन और छपरा शामिल हैं. इन कार्यालयों के माध्यम से जल गुणवत्ता निगरानी, जल स्तर प्रबंधन और तटबंध सुरक्षा से जुड़े कार्यों को और अधिक व्यवस्थित किया जाएगा.
स्थायी भवन से बढ़ेगी प्रशासनिक दक्षता
वर्तमान में मुजफ्फरपुर का जल शक्ति कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा है, जहां जगह की कमी के कारण कागजातों के रखरखाव में समस्या आती है. नए भवन के निर्माण से कार्यालय संचालन में सुधार आएगा और जल संसाधन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सकेगा.
ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी
जल शक्ति मंत्रालय जल प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण और जल स्तर निगरानी के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नए कार्यालयों के निर्माण से जल संसाधन प्रशासन को नई मजबूती मिलेगी और नदियों के संरक्षण व प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा.
The post मुजफ्फरपुर को मिलेगा जल शक्ति मंत्रालय का नया केंद्र, अब बाढ़ व जल निगरानी होगी बेहतर appeared first on Naya Vichar.