Bihar Land Registry: मुजफ्फरपुर में जमीन रजिस्ट्री में गड़बड़ी करने वाले अब सतर्क हो जाएं, क्योंकि निबंधन विभाग ने इस पर सख्त रुख अपना लिया है. कमर्शियल जमीन को आवासीय और आवासीय को विकासशील दिखाकर रजिस्ट्री कराने वाले कर्मियों और अधिकारियों पर अब कार्रवाई होगी. निबंधन महानिरीक्षक (IG) रजनीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अवर निबंधक और अन्य अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है.
मौके पर होगी जांच, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई
IG ने साफ कहा है कि जिस जिले से ज्यादा शिकायतें आएंगी, वहां वे खुद पहुंचकर टॉप टेन और बॉटम टेन दस्तावेजों की जांच करेंगे. अगर गड़बड़ी मिली, तो संबंधित अधिकारी और जांच कर्मी पर तत्काल कार्रवाई होगी. सभी रजिस्ट्रार को रोजाना स्थल निरीक्षण का आदेश दिया गया है. बड़े दस्तावेजों की जांच अधिकारी स्वयं करेंगे और तस्वीर के साथ रिपोर्ट भी देंगे, ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में पुख्ता सबूत मौजूद हों.
राजस्व वसूली पर भी खास फोकस
चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जो अधिकारी टारगेट से अधिक राजस्व वसूली करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर नगर निगम में पुराने दस्तावेज होंगे सुरक्षित, लेकिन कैंपस की बदहाली से कर्मचारी परेशान
ऑफिस की सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश
गर्मी को देखते हुए सभी निबंधन कार्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का आदेश दिया गया है. जमीन के क्रेता, विक्रेता, पहचानकर्ता और गवाहों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ वेटिंग हॉल में एसी, शौचालय और शुद्ध पेयजल की सुविधा हर हाल में 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करनी होगी.
The post मुजफ्फरपुर में अब नहीं चलेगा जमीन रजिस्ट्री में हेरफेर का स्पोर्ट्स, IG ने कसी नकेल appeared first on Naya Vichar.