नया विचार मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके में खाना बनाने के दौरान हुए हादसे में एक स्त्री जिंदा जल गई। जानकारी के मुताबिक केशोपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब दस बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से शंकर राय की पत्नी गणिता देवी (40) की जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान परिजन घर पर नहीं थे। घर से आग की लपटें और धुआं उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक स्त्री की जलकर मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, जले शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शंकर राय मनियारी थाने के काजीइंडा चौक के पास एक चूड़ा मिल में काम करता है। पत्नी की आग लगने से जलकर मौत की सूचना पर वह पहुंचा। उसे चार शिशु हैं। मुखिया दिनेश पुष्पों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान स्त्री के कपड़े में आग पकड़ लिया। शोर मचाकर भागने के क्रम में वह आंगन में गिर गई, जिसके बाद कपड़े में पूरी तरह से आग लग गई। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर स्त्री की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।