मुजफ्फरपुर: गेट हाउस में बुधवार को विश्वविद्यालय स्तर की कमेटी ने नये चयनित प्राचार्यों के डाॅक्यूमेंट्स सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की. अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 23 काॅलेजाें काे जल्द ही स्थायी प्राचार्य मिलेंगे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयाेग की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय काे 24 अभ्यर्थी मिले हैं, जिसमें एक स्त्री काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहीं.
डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा
डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कुलपति प्राे. दिनेश चंद्र राय ने सभी नये चयनित प्राचार्याें से मिलकर शुभकामनाएं दी. वहीं शैक्षणिक विकास काे लेकर मार्गदर्शन किया. कुलानुशासक प्राे. बीएस राय ने बताया कि 23 नये चयनित प्राचार्याें का डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हाे गया है. राजभवन से प्रतिनिधि नियुक्त हाेने के बाद प्राचार्याें की पाेस्टिंग काॅलेजाें में कर दी जाएगी.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
एक अभ्यर्थी डाॅक्यूमेंट जांच के लिए उपस्थित नहीं
कुलानुशासक प्राे. बीएस राय की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी में डाॅ. अमर बहादुर शुक्ला, डाॅ. गौतम चंद्रा, डाॅ. सर्वेश धुबे, डाॅ. अंजलि चंद्रा, अनुराधा पाठक व डाॅ. विनाेद बैठा थे. कुलानुशासक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियाें काे काउंसिलिंग की सूचना भेज दी गई थी. आयाेग की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय काे 24 प्राचार्य मिले हैं, जिसमें एक अभ्यर्थी डाॅक्यूमेंट जांच के लिए उपस्थित नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: 3 मई तक बिहार में होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
The post मुजफ्फरपुर: विश्वविद्यालय के 23 काॅलेजाें काे जल्द मिलेंगे स्थायी प्राचार्य, डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी appeared first on Naya Vichar.