प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया दावा
कोलकाता. नये वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद जिले में एक बार फिर हिंसा का आलम है. शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद ट्रेन सेवाएं भी ठप हो गयीं और रेल यात्रियों की सुरक्षा खतरे में आ गयी है. ऐसा ही दावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया है. शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह विफल हैं. वक्फ कानून विरोधी हिंसक प्रदर्शनों ने राज्य को ठप कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में कई एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी जा रही हैं, यात्री फंसे हुए हैं, डरे हुए हैं और रेल परिसर युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गये हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से बताया है कि कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस (15644) धूलियानगंगा पर, बरहरवा-अजीमगंज पैसेंजर (53434) बल्लालपुर पर, साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर (53022) बरहरवा पर, नवद्वीप धाम एक्सप्रेस (13432) मालदा टाउन पर और अजीमगंज-मालदा टाउन पैसेंजर (53027) जंगीपुर रोड पर काफी समय तक रुकी रही. श्री मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले राज्य ने सीएए विरोध के दौरान इसी तरह की अराजकता देखी थी. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री क्या करती हैं? तो जवाब यही आता है, कुछ नहीं. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है, जो निंदनीय है. इससे यह साबित होता है कि यह हिंसा उनकी जानकारी में हो रही है, भले ही उनका सीधा संपर्क न हो. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह शासन नहीं है. यह नेतृत्वक लाभ के लिए उग्रवाद के आगे समर्पण है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इस आपदा के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुर्शिदाबाद में हिंसा की वजह से ठप हो गयीं ट्रेन सेवाएं, यात्रियों में दहशत appeared first on Naya Vichar.