नया विचार सरायरंजन:मुसरीघरारी चौक पर अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध बुधवार को थाना कांड सं. 44/25 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सूरज कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि मुसरीघरारी में अनीशा हेल्थ केयर के नाम से अवैध रूप से एक नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। इसके संचालक सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के हरसिंगपुर निवासी स्व .अरविंद प्रसाद सिंह के पुत्र विजीत कुमार सिंह हैं। इनके नर्सिंग होम में 20 अप्रैल 2024 को चिकित्सक की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने एक स्त्री रोगी की सर्जरी कर दी थी,जिससे स्त्री की मौत हो गई थी। मृतका की पहचान मुसरीघरारी थाने के मुबारकपुर निवासी चंदन ठाकुर की पत्नी बबीता देवी (28) के रूप में की गई थी। बता दें कि मृतका के स्वजन के द्वारा इस घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी। आयोग में दायर परिवाद संख्या 3315 /4/30 /2024 के आलोक में सिविल सर्जन समस्तीपुर के निर्देश पर उक्त नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।